उत्तराखण्डजन-मुद्देदेहरादून

चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर मुख्यमंत्री ने दिए महत्वपूर्ण निर्देश

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को मुख्यमंत्री आवास पर एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित कर प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा की। इस बैठक में अधिकारियों को प्रदेश में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राज्य की सुरक्षा व्यवस्था को वर्तमान परिस्थितियों और अंतरराष्ट्रीय सीमाओं की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए मजबूत किया जाए। विशेष रूप से चारधाम यात्रा, राष्ट्रीय महत्व के प्रतिष्ठानों और सीमावर्ती क्षेत्रों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाए।

उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में आयोजित वर्चुअल बैठक में शामिल होने के बाद यह निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि चारधाम यात्रा के दौरान लाखों श्रद्धालुओं की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। इसके तहत यात्रा मार्गों और चारों धामों—बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री—में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जाए।

यह भी पढ़ें -  अपर निदेशक ने  किया जीजीआईसी धौलाखेड़ा का निरीक्षण

साथ ही, मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड के सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा को और मजबूत करने की बात कही। इन क्षेत्रों में किसी भी संदिग्ध गतिविधि की निगरानी के लिए इंटेलिजेंस तंत्र को सक्रिय करने और स्थानीय प्रशासन को सतर्क रखने का निर्देश दिया।

आपात स्थितियों से निपटने के लिए मुख्यमंत्री ने जिला और तहसील स्तर पर आवश्यक वस्तुओं और खाद्यान्न का पर्याप्त भंडारण सुनिश्चित करने की बात कही। इसके अलावा, अस्पतालों को अलर्ट मोड पर रखने और सभी जरूरी दवाओं की उपलब्धता को सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए।

यह भी पढ़ें -  ठंडानाला बना था ठगों का अड्डा, 45 परिवारों पर दर्ज हैं केस, दो गिरफ्तार

मुख्यमंत्री धामी ने नागरिक सुरक्षा दलों और स्वयंसेवी संस्थाओं को बचाव और राहत कार्यों के लिए प्रशिक्षण देने की बात कही। साथ ही अफवाहों को रोकने और जनता तक केवल प्रमाणिक जानकारी पहुंचाने की आवश्यकता पर बल दिया। सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखने और अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए गए।

अपरिहार्य परिस्थितियों को छोड़कर कर्मचारियों के अवकाश मंजूर न करने की बात मुख्यमंत्री ने की और सभी जिलाधिकारियों तथा पुलिस अधीक्षकों को अपने-अपने क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था की गहन समीक्षा करने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से शांति बनाए रखने की अपील की और आश्वस्त किया कि शासन-प्रशासन हर परिस्थिति में मदद के लिए तैयार है। उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि चारधाम यात्रा में सुरक्षा हेतु अतिरिक्त केंद्रीय बलों की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है।

यह भी पढ़ें -  मदमहेश्वर व तुंगनाथ के कपाट खुलने की तिथि जारी

इस बैठक में मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन, प्रमुख सचिव आर.के. सुधांशु, डीजीपी दीपम सेठ, सचिव शैलेश बगोली और वी.के. सुमन उपस्थित रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group