उत्तराखण्डक्राइमदेहरादूननई दिल्ली

सीबीआई ने छापे में पकड़ा बाल तस्करी का मामला, दो नवजात बरामद

ख़बर शेयर करें -

नईदिल्ली। सीबीआई की टीम बाल तस्करी मामले का पर्दाफाश किया है। सीबीआई की टीम ने केशवपुरम इलाके में ताबड़तोड़ छापेमारी की। छापेमारी के दौरान टीम ने एक घर से दो नवजात शिशु बरामद किए हैं। मामला खरीद-फरोख्त से जुड़ा है। 

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, बाल तस्करी के मामले में दिल्ली में सीबीआई ने शुक्रवार देर रात कई जगहों पर छापेमारी की है। छापेमारी के दौरान सीबीआई की टीम ने केशवपुरम के एक घर से दो नवजात शिशुओं का रेस्क्यू किया है। 

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री धामी का हल्द्वानी-रामनगर दौरा कल

सीबीआई इस मामले में बच्चों को बेचने वाली महिला और उन्हें खरीदने वाले शख्स से पूछताछ कर रही है। सीबीआई ने एक महिला समेत कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ चल रही है। शुरुआती जानकारी में यह सामने आया है कि मानव तस्करी करने वाले इस गैंग के सदस्य अस्पतालों से नवजात बच्चों की चोरी करते थे।

यह भी पढ़ें -  शादी ड्रामा: जयमाला के दौरान हंगामा, बारात पुलिस चौकी पहुंची

सीबीआई ने इस मामले में सात से आठ बच्चों का रेस्क्यू किया है, हालांकि अभी आधिकारिक बयान नहीं आया है। वहीं, खरीद फरोख्त करने वाले कुछ लोगों को दिल्ली-एनसीआर से हिरासत में भी लिया गया है। हिरासत में लिए गए लोगों में अस्पताल के वार्ड बॉय समेत कुछ महिला और पुरुष हैं।                

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी पुलिस को सफलताः जाल में फंसे झपटमारी के दो आरोपी 

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24