उत्तराखंड खेलकूद: विजेताओं को नकद, अफसरों को सम्मान

उत्तराखंड में खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर है। अब प्रदेश में पदक विजेताओं को पुरस्कार देने की तैयारी की जा रही है। दरअसल 28वीं अखिल भारतीय खेलकूद प्रतियोगिता इस बार उत्तराखंड के लिए खास रही। राज्य ने पिछली बार की तुलना में पदक संख्या बढ़ाई और स्वर्ण पदक में भी सुधार किया। इस बार उत्तराखंड ने कुल 67 पदक जीते, जिसमें 21 स्वर्ण, 26 रजत और 20 कांस्य शामिल हैं। पिछले साल छत्तीसगढ़ में हुए आयोजन में उत्तराखंड ने 52 पदक ही जीते थे।
समापन अवसर पर वन मंत्री सुबोध उनियाल ने पदक विजेताओं को नकद पुरस्कार देने की घोषणा की थी। प्रस्ताव के अनुसार स्वर्ण पदक विजेताओं को ₹25,000, रजत पदक विजेताओं को ₹15,000 और कांस्य पदक विजेताओं को ₹10,000 दिए जाने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। हालांकि, इस पर अंतिम निर्णय और वित्त विभाग की मंजूरी अभी बाकी है।
साथ ही, आयोजन के दौरान बेहतर कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को भी प्रशस्ति पत्र देने पर विचार किया जा रहा है। वन मुख्यालय ने अपने स्तर पर दो कंजरवेटर और दो डीएफओ को विशेष भूमिका निभाने के लिए प्रोत्साहन पत्र भी दिए हैं, जो उनके सर्विस रिकॉर्ड में शामिल किए जाएंगे। प्रमुख सचिव वन आर.के. सुधांशु ने बताया कि नकद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र पर जल्द ही निर्णय होने की उम्मीद है।








