उत्तराखण्डजन-मुद्देहल्द्वानी

हल्द्वानी- बाजार में अतिक्रमण पर चला प्रशासन का अभियान 

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन ने अभियान तेज कर दिया है। सड़क चौड़ीकरण के अलावा अब प्रशासन बाजार क्षेत्र में भी फोकस कर रहा है। इसके तहत सोमवार शाम प्रशासन और नगर निगम की संयुक्त टीम ने अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया। इससे अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंडः अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों को सीमा से बाहर भेजा

टीम ने अतिक्रमण को हटाते हुए व्यापारियों को स्पष्ट चेतावनी दी कि अगर उन्होंने दोबारा अतिक्रमण किया, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस अभियान का नेतृत्व नगर मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई और सहायक नगर आयुक्त गणेश भट्ट ने किया। 

कार्रवाई के दौरान कई व्यापारियों और टीम के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई, जिससे प्रशासन की सख्ती स्पष्ट रूप से नजर आई। हालाँकि, पिछले कुछ समय में चले इसी तरह के अभियानों का व्यापारियों पर कोई खास असर नहीं पड़ा था, जिससे प्रशासन की सख्ती और बढ़ गई है। 

यह भी पढ़ें -  यहां कूड़े के ढ़ेर में पड़ा मिला नवजात शिशु का शव
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group