उत्तराखण्डएक्सीडेंटहल्द्वानी

दिल्ली से लौट रही बस ट्राली से टकराई, चालक की मौत

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड परिवहन निगम की हल्द्वानी डिपो की बस शनिवार सुबह दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दिल्ली से हल्द्वानी जा रही रोडवेज बस बिलासपुर में थाने के पास एक चावल से भरी ट्राली से टकरा गई। यह हादसा सुबह लगभग 5 बजे हुआ, जब बस चालक को अचानक नींद आ गई और उसने वाहन पर नियंत्रण खो दिया।

यह भी पढ़ें -  सशक्त एकता उद्योग व्यापार मंडल द्वारा भीमताल बस दुर्घटना के घायलों का हाल जाना, बांटे फल, जूस और बिस्किट।

हादसे में बस चालक की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को तुरंत पास के बिलासपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में बढ़ेगी ठंड, ला नीना का असर बढ़ने से मौसम में बड़ा बदलाव

दुर्घटना की सूचना मिलते ही रोडवेज अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group