उत्तराखण्डजन-मुद्देदेहरादून

राज्यपाल के अभिभाषण से बजट सत्र शुरू, कांग्रेस विधायक और मंत्री के बीच बहस

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र मंगलवार को राज्यपाल के अभिभाषण के साथ शुरू हो गया। इस बार सत्र ई-विधानसभा में आयोजित हो रहा है, जो कि एक नया कदम है।

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) के अभिभाषण से सत्र की शुरुआत हुई, जिसके बाद सदन में अभिभाषण पर चर्चा और धन्यवाद प्रस्ताव होगा। 20 फरवरी को प्रदेश सरकार वित्तीय वर्ष 2025-26 का आम बजट पेश करेगी। बजट का आकार एक लाख करोड़ से अधिक होने का अनुमान है, जिसमें महिला, युवा, गरीब, किसान और अवस्थापना विकास पर सरकार का विशेष फोकस रहने की संभावना है।

यह भी पढ़ें -  251 पुष्पगुच्छों से ढके भगवान रुद्रनाथ, अगले दर्शन अब छह महीने बाद

विधानसभा सचिवालय ने सत्र के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं और इस दौरान विधानसभा परिसर के भीतर और बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी। कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में 18 से 20 फरवरी तक सदन की कार्यवाही के लिए एजेंडा तय किया गया था।

सदन में सरकार की उपलब्धियों पर सत्ता पक्ष के विधायकों ने मेज थपथपाई, जबकि विपक्षी कांग्रेस विधायक मदन बिष्ट और संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बीच बहस भी शुरू हो गई। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने सत्र की अवधि न बढ़ाने पर विरोध जताया और विपक्ष के विधायक वेल में आकर प्रदर्शन कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में फुटपाथ पर अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन का सख्त डंडा!

सत्र से पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, विधायक खजान दास और पार्वती दास भी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें -  सीएम पुष्कर सिंह धामी बोले: ‘उत्तराखंड में अराजकता बर्दाश्त नहीं’
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group