उत्तराखण्डजन-मुद्देनैनीताल

इस राजस्व गांव को बीएसएनएल ने दी सौगात, जल्द बजने लगेगी मोबाइल की घंटी

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल। अपर जिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी ने बताया कि जनपद के दूरस्थ राजस्व ग्राम पनियामेहता में बीएसएनएल द्वारा 4 जी कनेक्टिविटी से आच्छादित करने हेतु टावर स्थापित करने के लिए राजस्व ग्राम को  2000 वर्गफुट भूमि निशुल्क आवंटित कर दी गई है।

उन्होंने बताया कि उपजिलाधिकारी नैनीताल द्वारा चयनित उपरोक्त भूमि महाप्रबन्धक भारत संचार निगम लिमिटेड को शर्तो के अधीन 2000 वर्गफीट भूमि निशुल्क हस्तान्तरित किये जाने की स्वीकृति प्रदान की है। उन्होंने तहसीलदार नैनीताल को राजस्व अभिलेखों में अमलदरामद करने की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

यह भी पढ़ें -  हेलिकॉप्टर क्रैश के बाद हेली सेवाएं रोकी गईं, तीर्थयात्रियों ने पकड़ा पैदल रास्ता

अपर जिलाधिकारी ने बताया कि राजस्व ग्राम पनियामेहता में बीएसएनएल टावर नहीं होने के कारण लोगों को मोबाइल नेटवर्क की समस्या से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। उन्होंने बताया कि बीएसएनएल 4जी टावर हेतु भूमि आवंटित हो जाने से ग्राम पनियामेहता के साथ ही आसपास के ग्रामों के लोगों को मोबाइल नेटवर्क की समस्या से शीघ्र ही निजात मिलेगी।  

यह भी पढ़ें -  कार्यालय विवादः कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पुलिस का लाठीचार्ज, रामनगर में घमासान
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24