उत्तराखण्डजन-मुद्देनैनीताल

ऑनलाइन प्रक्रिया के खिलाफ अधिवक्ताओं का कार्य बहिष्कार

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल: पेपरलेस कार्यवाही और ऑनलाइन प्रक्रिया के खिलाफ गुरुवार को नैनीताल जिला बार एसोसिएशन ने कार्य बहिष्कार किया। इस प्रदर्शन में दर्जनों अधिवक्ताओं ने भाग लिया और सरकार के खिलाफ विरोध व्यक्त किया। अधिवक्ताओं ने ऑनलाइन प्रक्रिया से जुड़ी समस्याओं के समाधान की मांग की और सरकार का पुतला दहन कर अपनी नाराजगी जाहिर की।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में तीन साल से अधिक तैनात अमीनों का हुआ ट्रांसफर

अधिवक्ताओं का कहना था कि ऑनलाइन प्रक्रिया के कारण न्यायिक कार्यों में कठिनाई आ रही है, और उन्हें तत्काल इस समस्या का समाधान चाहिए। कार्य बहिष्कार के दौरान जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ओमकार गोस्वामी, सचिव संजय सुयाल, उपाध्यक्ष अनिल हरनवाल, उपसचिव मनीष काण्डपाल, मान सिंह बिष्ट, ज्योति प्रकाश, आरके पाठक, रविशंकर, दीपक रुवाली, पंकज कुमार, प्रमोद कुमार, चन्दन सिंह बोरा, भगवद प्रसाद, तरुण चन्द्रा, आनंद पडियार, किरन, नितेंद्र प्रसाद और सुभाष जोशी समेत कई प्रमुख अधिवक्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें -  स्वरोजगार की दिशा में पहलः मशरूम उत्पादन यूनिट का शुभारंभ, छात्रों को दी महत्वपूर्ण जानकारी
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group