उत्तराखण्डखेलनैनीताल

नैनीताल में शुरू हुई 38वें राष्ट्रीय खेलों के प्रचार-प्रसार को बॉक्सिंग प्रतियोगिता

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल: उत्तराखंड खेल विभाग की ओर से 38वें राष्ट्रीय खेलों के प्रचार प्रसार के लिए बुधवार से नैनीताल के फ्लैट्स मैदान में स्टेट यूथ बॉयज एंड गर्ल्स बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन शुरू हो गया है। पहले दिन बालक और बालिका वर्ग में 45 से अधिक मुकाबले खेले गए। यह तीन दिवसीय प्रतियोगिता का उद्घाटन एडीएम फिनचा राम चौहान ने किया, जबकि विशिष्ट अतिथि के तौर पर बॉक्सिंग के जनक और पूर्व उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन अध्यक्ष मुखर्जी निर्वाण मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें -  भाजपा से टिकट न मिलने पर दिया इस्तीफा, कांग्रेस में शामिल

प्रतियोगिता के उद्घाटन पर बालिका विद्या मंदिर की बालिकाओं ने रंगारंग गीत प्रस्तुत किया, जो कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए आकर्षक था। बॉक्सिंग रिंग के अंदर रैफरी और अधिकारियों की जिम्मेदारी पुष्पा कार्की, अजय कुमार, भगवत रावत, राजेंद्र भाटिया, संजय अधिकारी, नंदन सिंह नेगी, मान सिंह, पंकज कुमार, गौरव भंडारी, कैप्टन बी.एस. रावत, प्रदीप कुमार ऐरी, अनिल कंडवाल, विनोद तिवारी, पूजा आदि ने संभाली।

यह भी पढ़ें -  दर्दनाक हादसा- वाहन से जा टकराई बाइक, दो छात्रों की हुई मौत

कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय कोच डी.सी. भट्ट, उत्तराखंड बॉक्सिंग एसोसिएशन के सचिव गोपाल खोलिया, नवीन टम्टा, जिला क्रीड़ाधिकारी निर्मला पंत, उप जिला क्रीड़ाधिकारी वरुण बेलवाल, विमला रावत, भगवत सिंह मेर और गौरव नयाल ने आयोजन में मदद की।

प्रतियोगिता में देहरादून, कोटद्वार होस्टल, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, पौड़ी, यू.एस. नगर, चंपावत, रुद्रप्रयाग, हरिद्वार, महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, साई ट्रेनिंग सेंटर, बागेश्वर, टनकपुर और नैनीताल के बॉक्सरों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन नवीन पांडे ने किया।

यह भी पढ़ें -  डीएम के निर्देशः वनाग्नि रोकथाम के लिए वन विभाग करे व्यापक तैयारी
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group