संवेदनहीन और निकृष्ट बयान के लिए प्रदेश के युवा से माफी मांगे भाजपा नेता : गरिमा दसौनी
देहरादून। पिछले दिनों एक निजी चैनल को साक्षात्कार में उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष और भारतीय जनता पार्टी के नेता शादाब शम्स के द्वारा 9 फरवरी को हजारों की तादाद में गांधी पार्क पर एकत्रित हुए बेरोजगार संघ के युवाओं को कांग्रेस की टूल किट और पैसे में लाए गई भीड़ कहने पर उत्तराखंड कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने शादाब शम्स पर तीखा हमला बोला है।
दसोनी ने कहा कि ये भारतीय जनता पार्टी का दोहरा चाल चरित्र चेहरा दिखता है। दसौनी ने कहा की पहले तो भाजपा प्रदेश और देश के युवाओं से दो करोड़ नौकरियां सालाना देने का वादा करती हैं ,नौकरी तो दूर उल्टा भाजपा पदाधिकारी भर्ती परीक्षाओं में आकंठ भ्रष्टाचार में संलिप्त पाए जाते हैं, जब युवा सड़कों पर अपनी जायज मांगों को लेकर उतरते हैं तो उन पर मुगल काल की याद दिलाते हुए बर्बरता की जाती है ,युवाओं को लाठियों से पीटा जाता है और इतना ही नहीं उन पर गंभीर धाराओं में मुकदमे करके उन्हें जेलों में ठूंस दिया जाता है। दसोनी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश के युवाओं को झूठे वादे किए चुनाव में उनको वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया और अब सिवाय गुरबत के अपमान के घाव देने के अलावा भाजपा ने कोई सौगात उत्तराखंड के युवा को नहीं दी है।
दसोनी ने कहा भारतीय जनता पार्टी सिर्फ घाव देने तक ही सीमित नहीं रही शादाब शम्स जैसे नेता अब उन घावों पर प्रदेश के युवाओं को कांग्रेस का टूलकिट कहकर भाड़े में लाए हुए दिग्भ्रमित युवा कहकर प्रदेश के युवाओं का अपमान कर रहे हैं। दसोनी ने प्रदेश की युवा शक्ति का आहवाहन करते हुए कहा कि अब दारोमदार युवाओं पर है कि वह ऐसे शासन और सत्ता को आईना दिखाने का काम करें जो उनकी दिक्कत समझने के बजाय दल विशेष के हाथों की कठपुतली बताने का काम कर रहा है।
दसोनी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का हमेशा से यही दोमुंहा चेहरा रहा है कि चुनावों के समय पर वोटों की उगाही के लिए वह जनता से ताबड़तोड़ वादे करती है परंतु सत्ता प्राप्ति के बाद उन्हें दूध में से मक्खी की तरह बाहर निकाल देती है। दसोनी ने कहा कि शम्स ना भूलें की यही जनता जनार्दन है जो किसी को भी फर्श से अर्श तक पहुंचाना जानती है तो उसे धूल चटाना भी। दसौनी ने कहा कि भाजपा नेता को अपने इस निकृष्टतम बयान के लिए प्रदेश के युवाओं का अपमान करने के लिए माफी मांगनी चाहिए। दसोनी ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री को और भाजपा संगठन के अध्यक्ष को अपने बड़बोले और बदजुबान नेताओं पर लगाम कसनी चाहिए वरना लोकसभा चुनाव तो छोड़ो निकाय चुनाव में ही प्रदेश का युवा इन्हे नाकों तले चने चबवाएगा।