उत्तराखण्डक्राइमहल्द्वानी

बाइक चोरी का खुलासा- पुलिस ने गिरफ्तार किए दो शातिर चोर

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी की मुखानी थाना पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से चोरी गई बाइक बरामद की गई है। 

पुलिस के अनुसार सौरभ आर्या पुत्र रंजीत राम हाल निवासी पनियाली ने कमलुवागांजा चौराहा पर मोटर साईकिल संख्या UK 04 AD 6783 चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई। इस पर मुखानी एसओ पंकज जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। पुलिस ने सुरागकशी करते हुए कमलवागांजा बृजवाजी स्कूल के आगे से दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें -  त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी अंतिम चरण में, 4610 मतदान कार्मिकों का गठन

 पकड़े गए चोरों रोहित शाह पुत्र विजय कुमार शाह निवासी ब्लाँक थाने के सामने मुखानी और अभिनव कुमार पुत्र नारायण सिंह बाराही विहार निकट गुरूकुल स्कूल कमलुवांगाजा के कब्जे से गिरफ्तार कर कब्जे से चुराई गई मोटर साईकिल बरामद कर ली। पुलिस टीम में एसआई मनोज सिंह अधिकारी, हेड कांस्टेबल उमेश जोशी, कांस्टेबल पूरन सिंह शामिल रहे।

यह भी पढ़ें -  भविष्य निर्माण के सेंटर बने आंगनबाड़ी केंद्र : रेखा आर्या 
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24