उत्तराखण्डक्राइमनैनीताल

भीमताल में स्मैक तस्करी पर पुलिस का बड़ा ऐक्शन, दो गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के नैनीताल जिले में भीमताल थाना पुलिस ने एक सक्रिय अभियान के तहत स्मैक (हैरोइन) की तस्करी करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों को सलड़ी चौकी के पास चैकिंग के दौरान पकड़ा गया। पुलिस ने लगभग 11.18 ग्राम स्मैक बरामद की है।

पुलिस के अनुसार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. मंजूनाथ टी.सी. ने सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी रोकने और प्रभावी निरोधात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। इसी के तहत भीमताल पुलिस टीम ने संजीत राठौड़ थानाध्यक्ष के नेतृत्व में चौकी सलड़ी पर सायंकालीन चैकिंग की।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में फर्जी प्रमाण पत्र गिरोह बेनकाब, आयुक्त का सीएससी सेंटर पर छापा

मोटरसाइकिल यूके 04 एएफ 4616 से हल्द्वानी से भीमताल आ रहे दो संदिग्धों को रोका गया। तलाशी में उनके पैट्रोल टैंक की शील्ड के भीतर स्मैक छुपा पाया गया। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने स्मैक ऊधमसिंह नगर के किच्छा क्षेत्र निवासी मुस्ताक से कम कीमत में खरीदी थी और उसे छोटे पैकेट में बांधकर भीमताल व ग्राफिक एरा क्षेत्र में बेचने का इरादा था।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंडः पटाखों ने बढ़ाई परेशानी, दो गुटों में मारपीट, पुलिस अलर्ट

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में अर्जुन कुमार आर्या उर्फ पोलार्ड, पुत्र स्व. चिंता राम, निवासी कुंआताल बाईपास रोड, और जितेन्द्र कनौजिया उर्फ बॉबी, पुत्र हरीश कुमार कनौजिया, निवासी ठंडी सड़क, वैटनरी हॉस्पिटल के पास, शामिल हैं। उनके खिलाफ थाना भीमताल में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। वाहन को मौके पर ही सीज कर लिया गया।

पुलिस अब मामले के अन्य पहलुओं की जांच कर रही है, जिसमें यह पता लगाया जा रहा है कि आरोपित भीमताल में किस-किस को स्मैक सप्लाई कर रहे थे। गिरफ्तारी टीम में उपनिरीक्षक महेन्द्र राज सिंह, कांस्टेबल नरेन्द्र राणा, रविशंकर पाठक, ललित आगरी, विरेन्द्र सिंह गोले और मनोज पंत शामिल थे।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में युवक की निर्मम हत्या से रोष, शव के साथ सड़क पर प्रदर्शन
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group