उत्तराखण्डजन-मुद्देदेहरादून

बड़ी खबर- गलत जानकारी देने पर एमडीडीए के सुपरवाइजर को किया सस्पेंड

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। एमडीडीए ने हीलाहवाली पर सुपरवाइजर के ‌खिलाफ कड़ा एक्शन लिया है। क्षेत्र में गलत जानकारी देने पर प्राधिकरण उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने सुपरवाइजर को सस्पेंड कर दिया है। प्राधिकरण उपाध्यक्ष ने पूरे मामले की जांच के लिए अधिशासी अभियंता को जांच अधिकारी को नियुक्त किया है।

बता दें गुरुवार को अवनीश मजूमदार अपनी पत्नी के साथ एमडीडीए कार्यालय में उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी से मिले। उनके द्वारा उपाध्यक्ष को बताया गया ग्राम जसपुर पुरूकुल देहरादून में उनके द्वारा बनाए जा रहे भवन के सम्बन्ध में प्राधिकरण में एक वाद दायर किया गया है.उनके द्वारा निर्माण के सम्बन्ध में बताया गया कि क्षेत्रीय सुपरवाईजर द्वारा निर्माण के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करने पर बताया गया कि यह क्षेत्र प्राधिकरण की सीमा में नहीं आता है, इसलिए निर्माण कार्य को कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें -  प्रदेश में शुरू हुई मुख्यमंत्री नमक पोषण योजना, इन्हें मिलेगा लाभ

उसके बाद उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी को जानकारी होने के बाद अपने क्षेत्र भ्रमण के दौरान आम जनता को इस तरह की गलत जानकारी दिया जाना किसी भी प्रकार से उचित नहीं है. इसके लिए महाबीर सिंह, सुपरवाईजर प्रथम दृष्ट्या दोषी पाये जाते हैं।

यह भी पढ़ें -  बारिश के मद्देनजर नैनीताल जिले में भी स्कूलों में मंगलवार को अवकाश, आदेश जारी

एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने बताया सुपरवाइजर महाबीर सिंह को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है। महाबीर सिंह के खिलाफ आरोप पत्र तैयार किए जाने और मामले में विस्तृत जांच किए जाने के लिए सुनील कुमार, अधिशासी अभियंता को जांच अधिकारी नियुक्ति किया गया है। साथ ही जांच अधिकारी से अपेक्षित गया है कि 15 दिन के अन्दर विस्तृत आरोप पत्र तैयार कर प्रस्तुत करें।

यह भी पढ़ें -  सीएम के निर्देश- जनहित के कार्यों को प्राथमिकता में रखें अफसर
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24