उत्तराखंड में नशे पर बड़ी चोट: तीन किलो अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

उत्तराखंड में नशे पर एक बार फिर बड़ा प्रहार हुआ है। एसटीएफ और किच्छा पुलिस ने मिलकर अफीम तस्करी का भंडाफोड़ किया है। संयुक्त अभियान में दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास से तीन किलो अफीम बरामद हुई है। बरामद अफीम की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 36 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त बाइक भी जब्त कर ली है।
एसटीएफ को सूचना मिली थी कि किच्छा क्षेत्र के रास्ते अफीम की बड़ी खेप लाने की कोशिश की जा रही है। इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने गिद्धपुरी मार्ग पर चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान बाइक पर सवार दो संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिए, जो पुलिस को देखकर वापस लौटने लगे। शक होने पर टीम ने दोनों को रोककर तलाशी ली, जिसमें तीन किलो से अधिक अफीम बरामद हुई।
पूछताछ में आरोपियों की पहचान सलीम पुत्र रहमत अली और शेर मोहम्मद पुत्र रफीक अहमद के रूप में हुई। दोनों आरोपी उत्तर प्रदेश के ग्राम बहीपुर, पोस्ट सठेरी, थाना बहेड़ी, जिला बरेली के निवासी हैं। जांच में पता चला कि सलीम पर पहले से ही बहेड़ी थाना क्षेत्र में 40 लाख रुपये की डकैती और गैंगस्टर एक्ट समेत कई गंभीर मामले दर्ज हैं।
फिलहाल दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश किया जा रहा है। पुलिस और एसटीएफ टीम उनसे पूछताछ कर रही है ताकि अफीम तस्करी नेटवर्क के अन्य सदस्यों तक पहुंचा जा सके।








