उत्तराखण्डचम्पावतशिक्षा

मौसम अलर्ट के बीच बड़ा फैसला: यहां 3 सितंबर को शिक्षण संस्थानों में अवकाश

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते आपदा जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं। इस बीच मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में अभी और बारिश की संभावना जताई है। इसके मद्देनजर प्रशासन सतर्क हो गया है। इस बीच जिला चम्पावत में बच्चों की सुरक्षा के मद्देनज़र 3 सितंबर 2025 (बुधवार) को सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित कर दिया गया है।

जिला प्रशासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार, चम्पावत जनपद में कक्षा 1 से 12 तक के सभी राजकीय, परिषदीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त निजी विद्यालय और सभी आंगनबाड़ी केंद्र इस दिन पूरी तरह बंद रहेंगे।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में आफत का दौर जारी, आने वाले वक्त में बढ़ सकती हैं मुश्किलें

इस संबंध में जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जयवर्धन शर्मा ने बताया कि यह निर्णय छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को ध्यान में रखकर लिया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि खराब मौसम और संभावित आपदा के खतरे को देखते हुए यह कदम एहतियातन उठाया गया है।

यह भी पढ़ें -  युवक की आत्महत्या मामले में एक्शन में बीजेपी, इस नेता को पद से हटाया

अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे यह सुनिश्चित करें कि सभी शिक्षण संस्थान और आंगनबाड़ी केंद्र आदेश का पूरी तरह पालन करें। साथ ही चेतावनी दी गई है कि यदि किसी भी विद्यालय या संस्था द्वारा आदेश का उल्लंघन किया गया, तो उनके खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंडः एक साल बाद चौराबाड़ी ग्लेशियर में मिला गुमशुदा युवक का कंकाल
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group