उत्तराखण्डक्राइमहल्द्वानी

नशे पर बड़ा प्रहार: लालकुआं में टेंट हाउस में मिली चरस और नकदी, तस्कर गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। एसएसपी नैनीतालप्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में पुलिस ने “मिशन ड्रग फ्री देवभूमि 2025” के तहत नशे के खिलाफ एक महत्वपूर्ण कार्रवाई की है। जनपद में अवैध नशीले पदार्थों की तस्करी और बिक्री पर कड़ी नजर रखते हुए पुलिस ने 23 जनवरी 2025 को लालकुआं क्षेत्र में एक टेंट हाउस से 2.339 किलोग्राम चरस, 84,550 रुपये नकद और इलेक्ट्रॉनिक तराजू सहित तस्कर को गिरफ्तार किया।

पुलिस को जानकारी मिली थी कि शास्त्री नगर स्थित एक टेंट हाउस में एक व्यक्ति चरस बेच रहा है। इस सूचना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और शास्त्री नगर स्थित टेंट हाउस में आरोपी मनोज सिंह बिष्ट (29 वर्ष), निवासी शास्त्री नगर बिन्दुखत्ता को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की दुकान की तलाशी के दौरान 2.339 किलोग्राम चरस, 84,550 रुपये नकद और दो इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद हुए।

यह भी पढ़ें -  भू-स्खलन से निपटने को हाईटेक प्लान, बलियानाला में दिखने लगे बदलाव के संकेत

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह चरस बागेश्वर के लक्की नामक व्यक्ति से लेकर अपनी दुकान पर बेचता था। पुलिस अब लक्की के खिलाफ साक्ष्य जुटाकर आवश्यक कार्रवाई करेगी।

यह भी पढ़ें -  सुरक्षा और सुविधा पर विशेष ध्यान: कुंभ मेले के लिए हाई-टेक व्यवस्था की योजना

इस मामले में आरोपी के खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) एक्ट के तहत एफआईआर (नं. 18/25) पंजीकृत की गई है। एसएसपी नैनीताल ने इस कार्यवाही को सराहते हुए पुलिस टीम को 2,500 रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है।

बरामदा माल:

चरस – 2.339 किलोग्राम नकदी – 84,550 रुपये इलेक्ट्रॉनिक तराजू – 02

पुलिस टीम:

उ0नि0 सोमेन्द्र सिंह कानि0 882 नापु0 दयाल नाथ कानि0 477 नापु0 विरेन्द्र रौतेला कानि0 219 नापु0 दिलीप कुमार कानि0 585 नापु0 रामचन्द्र प्रजापति

यह भी पढ़ें -  नैनीताल पंचायत चुनाव में हड़कंप: कांग्रेस ने लगाए अपहरण के आरोप, हाईकोर्ट सख्त
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group