उत्तराखण्डक्राइमदेहरादून

साइकिल टक्कर बनी विवाद की वजह, बच्ची को थप्पड़ मारने पर भिड़े दो पक्ष

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में मंगलवार को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। एक मासूम बच्ची से हुई मामूली साइकिल टक्कर ने इतना बड़ा विवाद खड़ा कर दिया कि मामला दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प में बदल गया। गुस्से में एक व्यक्ति ने बच्ची को थप्पड़ जड़ दिए, जिसके बाद इलाके में लाठी-डंडे चल गए। पुलिस ने हस्तक्षेप करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार, रुड़की के गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के तेलीवाला गांव में एक मासूम बच्ची साइकिल से अपने घर लौट रही थी। इसी दौरान उसकी साइकिल पड़ोसी मोहम्मद इकराम से हल्के से टकरा गई। इससे नाराज इकराम ने गुस्से में आकर बच्ची की गाल पर लगातार कई थप्पड़ जड़ दिए। बच्ची रोते हुए घर पहुंची तो परिजनों ने उसके चेहरे पर निशान देखे और हैरान रह गए।

यह भी पढ़ें -  पत्नी पर शक ने ली जान: हल्द्वानी में पति ने किया पत्थर से सिर पर हमला, मौत

परिजनों ने जब आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी तो सारा मामला साफ हो गया। वीडियो में इकराम बच्ची पर थप्पड़ बरसाते हुए दिखाई दिया। इसके बाद गुस्साए परिजन और आरोपी पक्ष आमने-सामने आ गए। थोड़ी ही देर में दोनों ओर से लाठी-डंडे चलने लगे और माहौल तनावपूर्ण हो गया।

यह भी पढ़ें -  दशहरा पर्व पर हल्द्वानी में ट्रैफिक डायवर्जन, जानिए आपके रूट में क्या होगा बदलाव

मारपीट की यह घटना भी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस के मुताबिक, इस मामले में किसी भी पक्ष ने औपचारिक शिकायत नहीं दी, लेकिन वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की।

एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मोहम्मद इकराम, मोहम्मद आरिफ और शरियत को गिरफ्तार किया है। तीनों के खिलाफ शांति व्यवस्था भंग करने के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने कहा कि घटना 24 अक्टूबर की है। किसी भी पक्ष की ओर से तहरीर नहीं मिली थी, लेकिन पुलिस ने वीडियो और साक्ष्यों के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें -  पेपर लीक का नया ड्रामा: यूकेएसएसएससी की विश्वसनीयता पर सवालिया निशान
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group