Uncategorized
सावधान, बन्द कमरे में न जलाएं अंगीठी, शादी में शामिल होने आए दंपत्ति की अंगीठी के धुएं से हुई मौत।
अपने चाचा के लड़के के विवाह समारोह में शामिल होने आए दंपत्ति की रात को अंगीठी की गैस से मौत हो गई। विवाह में शामिल होने अपने गांव आए दंपत्ति रात को ठंड अधिक होने के कारण आग सेक रहे थे। जिसे वह सोते समय अपने कमरे में ले गए जहां सुबह उन्हें मृत पाया गया।
भिलंगना ब्लॉक के ग्राम पंचायत द्वारि थापला में शादी समारोह में शामिल होने गांव पहुंचे मदन मोहन सेमवाल उम्र 52 और उनकी पत्नी यशोदा देवी 48 अपने चचेरे भाई के विवाह में शामिल होने घनसाली से अपने गांव आए थे जहां 16 जनवरी की रात को ठंड के कारण जलती अंगीठी अपने कमरे में ले गए और रात को अंगीठी के धुएं से उत्पन्न गैस से दंपत्ति की मौत हो गई।
What’s your Reaction?
+1
1
+1
+1
+1
+1
+1