बैंकों को भेजा धमकी भरा मेल, लोन माफी न होने पर आग-लूट की चेतावनी

उत्तराखंड में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है। कुछ अज्ञात बदमाशों ने मसूरी के भाजपा मंडल अध्यक्ष रजत अग्रवाल की फर्जी मेल आईडी बनाकर स्थानीय बैंकों को धमकी भरे ईमेल भेजे हैं। इन मेलों में मसूरी के सभी लोगों के लोन माफ करने की मांग की गई है। साथ ही, मांग पूरी न होने पर बैंकों में आग लगाने, लूटपाट करने और बैंक कर्मचारियों की जान लेने की धमकी भी दी गई है।
धमकी भरे मेल में केवल रजत अग्रवाल का ही नाम नहीं था, बल्कि पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल और मीडिया प्रभारी जगजीत कुकरेजा के नाम भी शामिल थे। मेल में दावा किया गया है कि ये तीनों शहर के दबंग नेता हैं और उनकी मांगें पूरी न होने पर बैंकों पर हमला किया जाएगा।
मसूरी के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ बडौदा को भेजी गई इन धमकियों के बाद एसबीआई के मैनेजर सचिन शाह ने मसूरी पुलिस को शिकायत दर्ज कराई और बैंक व कर्मचारियों की सुरक्षा की मांग की।
भाजपा मंडल के मीडिया प्रभारी जगजीत कुकरेजा ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लिया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि रजत अग्रवाल की यह मेल आईडी पूरी तरह फर्जी है। कुकरेजा ने पुलिस से अपील की है कि ऐसे अराजक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए, क्योंकि कुछ लोग मसूरी के शांति और सौहार्द को खराब करने की साजिश रच रहे हैं।
मसूरी कोतवाल देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि मामले की जांच पूरी गंभीरता से की जा रही है। साथ ही, आईटी सेल को भी सक्रिय किया गया है ताकि शीघ्र ही इस पूरे प्रकरण का पर्दाफाश हो सके। उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रकार के किसी भी असामाजिक तत्व को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों को कानून के तहत सख्त सजा दी जाएगी।
