उत्तराखण्डएक्सीडेंटदेहरादून

उत्तराखंड: गंगा में नहाते वक्त बैंक कर्मचारी डूबा, तलाश जारी

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में नहाने के दौरान बैंक का कर्मचारी गंगा नदी में डूब गया। काफी खोजबीन के बाद भी उसका सुराग नहीं लग पाया है। 

 घटना लक्ष्मणझूला के पास गौ घाट की है, जहां युवक प्रदीप (34) पुत्र सतबीर सिंह, जो कि जिला हिसार, हरियाणा का निवासी है, गंगा में तैरने के दौरान तेज बहाव के कारण अपना संतुलन खो बैठा और गहरे पानी में डूब गया।

यह भी पढ़ें -  गढ़वाल और कुमाऊं के 7 जिलों में भारी बारिश का खतरा, 10 जुलाई तक अलर्ट जारी

घटना के बाद, स्थानीय लोगों ने सूचना एसडीआरएफ (State Disaster Response Force) को दी, और टीम ने तुरंत युवक की तलाश शुरू की, लेकिन रातभर कोई सुराग नहीं मिल सका। सुबह से लगातार युवक की तलाश जारी है।

प्रदीप एसडीएफसी बैंक में कार्यरत था और वह दोस्तों के साथ घूमने आया था। घटना की सूचना मिलने के बाद, युवक के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और उनकी चिंता बढ़ गई है। एसडीआरएफ की टीम गंगा में डूबे युवक की तलाश में पूरी तन्मयता से काम कर रही है। फिलहाल, युवक का कोई पता नहीं चल सका है और खोजबीन जारी है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव प्रक्रिया में कानून का पालन आवश्यक: हाईकोर्ट

What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group