उत्तराखण्डक्राइमदेहरादून

बदमाशों ने दुकान बंद घर जा रहे व्यापारी पर की फायरिंग, गंभीर

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां रूड़की के गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में बाइक पर सवार होकर जा रहे व्यापारी को बदमाशों ने गोली मार दी। घायल व्यापारी का सिविल अस्पताल में उपचार चल रहा है। सूचना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गई। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के रहीमपुर पनियाला निवासी सावेज पुत्र ताहिर (28 वर्ष) की पतंजलि के पास सेनेटरी की दुकान है। बताया जाता है कि  मंगलवार की शाम को सावेज अपनी दुकान बंद कर बाइक से अपने घर जा रहा था। जैसे ही वह कोर कॉलेज के पास अंडरपास पर पहुंचा तो अचानक बदमाशों ने उस पर गोली मार दी।

यह भी पढ़ें -  पीएम मोदी की सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो वायरल, आरोपी युवक पकड़ा गया

 गोली लगने से सावेज बाइक से नीचे गिर गया और बुरी तरह घायल हो गया। गोली की आवाज सुनकर मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। लेकिन तब तक बदमाश मौके से फरार हो चुके थे। घायल व्यापारी को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस सूचना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गई। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। 

यह भी पढ़ें -  आईजी की हिदायतः नशा तस्करी पर हो कड़ी कार्रवाई, तस्करों के नेटवर्क को करें ध्वस्त
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24