उत्तराखण्डउधमसिंह नगरक्राइम

तलाशी के बहाने घर में घुसकर महिला से कर दी अश्लील हरकत, मुकदमा

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में दुस्साहसपूर्ण घटना सामने आई है। मामला ऊधमसिंह नगर जिले के सितारगंज का है। यहां एक महिला ने छह ग्रामीणों पर उसके घर में घुसकर अश्लील हरकतें करने और उसके जीजा के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है। 

पहाड़ी उकरौली की निवासी महिला ने पुलिस को दी गई शिकायत में कहा कि शुक्रवार रात जब वह अकेली थी, तो आरोपित—वेदप्रकाश, राजेन्द्र, सागर गंगावार, अजय, मोनी उर्फ मनोज और राहुल उर्फ राजा—उसके घर में जबरन घुस आए।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में पंचायत चुनाव में देरी, इस माह तक होने की संभावना

आरोपियों ने महिला पर शराब बेचने का आरोप लगाते हुए उसकी तलाशी ली। नशीली सामग्री न मिलने पर उन्होंने महिला के साथ अश्लील हरकतें कीं। जब महिला ने इसका विरोध किया, तो उन्होंने उसे गालियाँ दीं और मारपीट की।

महिला ने कहा कि पहले भी आरोपियों ने उसके साथ छेड़छाड़ की थी। जब उसने शोर मचाया, तो उसकी बहन और जीजा मौके पर पहुंचे, लेकिन आरोपियों ने जीजा के साथ भी मारपीट की। अन्य ग्रामीणों के जुटने पर आरोपी वहां से भाग गए।

यह भी पढ़ें -  दर्दनाक हादसाः पिकअप वाहन खाई में गिरा, तीन लोगों की मौके पर मौत

सीओ बीएस चौहान ने बताया कि इस मामले में छह व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है।

यह भी पढ़ें -  दर्दनाक हादसाः बाइक दुर्घटनाग्रस्त, दो फुफेरे भाईयों की मौत
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group