उत्तराखण्डहल्द्वानी

वांछित/इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी प्रतिशत में हो बढ़ोत्तरीः डीजीपी

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। डीजीपी अशोक कुमार ने सर्किट हाउस काठगोदाम में कुमाऊं के जिला प्रभारी और राजपत्रित अधिकारियों के साथ अपराध समीक्षा बैठक की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने गौरव शक्ति योजना के तहत महिलाओं की सुरक्षा हेतु मोबाइल फोन और सिम भी बांटे।

डीजीपी अशोक कुमार ने निर्देश दिए कि वांछित/इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी के प्रतिशत में बढ़ोत्तरी की जाय। गंभीर अपराध विशेषकर लूट व डकैती वाले इनामी अपराधियों पर इनाम बढ़ाया जाए। कहा कि अपराधियों के संहिता में निहित नियमों/प्रावधानों के अनुरूप इनाम घोषित किया जाय। मफरूरों का सत्यापन करवाया जाए। इनाम घोषित की कार्यवाही भी करें। एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अधिक वर्ष की अवधि की सजा वाले अभियोगों से संबंधित अपराधियों की संपत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही भी अमल में लाई जाय। गैंगस्टर एक्ट में ज्यादा से ज्यादा अभियोग दर्ज करें। संबंधितों के विरुद्ध इनाम घोषित भी किया जाय। निर्देश दिए कि सक्रिय अपराधियों का चिन्हीकरण कर गिरफ्तारी सुनिश्चित करें। गोष्ठी के दौरान नैनीताल और उधम सिंह नगर जिले के क्षेत्राधिकारियो के अपराध रजिस्टर की समीक्षा भी की गई। रजिस्टर में स्पष्ट अंकन न होने के परिणाम स्वरूप संबंधितों के विरूद्ध कार्रवाई भी की गई।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में सरकारी भूमि विनिय‌मन पर मंत्रिमंडल ने की चर्चा, जल्द होगी बैठक

निर्देश दिए कि सभी क्षेत्राधिकारियों को व्यक्तिगत रुचि लेकर गंभीरता से अपने सर्किल का अपराध रजिस्टर अधावधिक करने और स्पष्ट अंकन करें। साथ ही साइबर अपराधों में तत्काल कार्यवाही करें। इन अपराधों में संपत्ति बरामदगी के प्रतिशत में भी बढ़ोत्तरी की जाय। समीक्षा में पाया गया कि इनामी, वांछित अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलभट्टा, चंपावत तथा डीडीहाट थानों ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। इन थानों को ईनाम दिया जाएगा। अल्मोड़ा के रानीखेत थाना और ऊधमसिंहनगर के ट्रांजिट कैंप को पुलिसिंग में सुधार करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान डीजीपी ने गौरा शक्ति योजना के अंतर्गत महिला हेल्प डेस्क में नियुक्त पुलिस कर्मियों को मोबाइल फोन और सिम भी बांटे। जिससे महिला सुरक्षा के तहत पीड़ित महिला की शिकायत और समस्याओं का तत्काल समाधान किया जा सके। आईजी डॉ नीलेश आनंद भरणे ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से जिलों की समीक्षा की गई। इस दौरान एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट, ऊधमसिंह नगर मंजूनाथ टीसी समेत नैनीताल, ऊधमसिंहनगर जिले के राजपत्रित अधिकारियों के अलावा ऑनलाइन माध्यम से एसपी पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह, बागेश्वर हिमांशु वर्मा, अल्मोड़ा प्रदीप राय, चंपावत देवेन्द्र पींचा, एसपी चंपावत आदि जुड़े रहे।

यह भी पढ़ें -  नैनीताल बैंक के विलय के मुद्दे ने पकड़ा तूल, फिलहाल हड़ताल टली
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24