उत्तराखण्डजन-मुद्देनैनीताल

कैंची धाम में जाम से निपटने के लिए हुई पार्किंग स्थलों की व्यवस्था, की गई यह व्यवस्था

ख़बर शेयर करें -

भवाली/नैनीताल। कैंची धाम में ‌निजी बाइकों की पा‌र्किंग की व्यवस्था कर ली गई है। साथ ही शटल सेवा पार्किंग का काम भी पूरा कर लिया गया है। 

  जिलाधिकारी के द्वारा विगत कैची धाम निरीक्षण के दौरान बाईपास रोड पर मैदान के कार्यां मे तेजी लाने, बाई पास रोड पर दो से तीन स्थानों पर पार्किंग चिन्हिकरण के निर्देश दिये थे। इस क्रम में बुधवार को  उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार ने कैची धाम क्षेत्र में स्थलीय निरीक्षण के दौरान बताया कि निजी बाइकों की निजी पार्किंग हेतु भवाली में पार्किंग व्यवस्था कर ली गई है। जिसमें निजी बाइकें पार्क होगी।

यह भी पढ़ें -  चम्पावतः सुरक्षा के लिए रात में वाहनों की आवाजाही पर रोक, लापरवाही बर्दाश्त नहीं

 साथ ही नगर पालिका भवाली द्वारा बाई पास सडक पर लाईट की व्यवस्था भी कर ली गई है साथ ही मस्जिद तिराहे पर शटल सेवा की पार्किंग का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि एनएच हल्द्वानी के सहायक अभियंता को मस्जिद के तिराहे पर वाहनों के डाइवर्जन हेतु पथ चिन्ह शीघ्र बनाने हेतु निर्देशित किया है। स्थलीय निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता एनएच, सहायक अभियंता एवं सीओ भवाली उपस्थित थे। 

यह भी पढ़ें -  चार जिलों में भारी बारिश का खतरा, अगले 5 दिन सतर्क रहें

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24