उत्तराखण्डक्राइमदेहरादून

 गंगा स्नान को आए आर्मी के मेजर लापता, जांच में जुटी पुलिस 

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में शनिवार को सनसनीखेज घटना सामने आई है। हरियाणा के पलवल निवासी एक आर्मी मेजर संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए। मेजर, जो रोहताश के नाम से पहचाने जाते हैं, अपने दोस्तों के साथ गंगा स्नान करने हरिद्वार आए थे, लेकिन रात के समय अचानक उनका कोई सुराग नहीं मिला।

बताया जा रहा है कि मेजर के दोस्तों ने पहले खुद इधर-उधर तलाश की, लेकिन जब उनका कहीं पता नहीं चला, तो उन्होंने पुलिस चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। फुटेज में मेजर को अकेले जाते हुए देखा गया, लेकिन इसके बाद उनकी लोकेशन गायब हो गई।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: कैंपा फंड में गड़बड़ियों का खुलासा, कैग रिपोर्ट से वन विभाग में हलचल

नगरकोट चौकी प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने पुष्टि की कि आर्मी मेजर अपने दोस्तों के साथ गंगा स्नान के लिए यहां आए थे और अब उनकी तलाश की जा रही है। पुलिस की टीमें सीसीटीवी फुटेज और अन्य सुरागों के आधार पर मेजर की तलाश में जुटी हुई हैं, लेकिन अभी तक कोई महत्वपूर्ण जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस का कहना है कि वे मामले की गहरी जांच कर रहे हैं और जल्द ही इस घटना का कोई सुराग मिलने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंडः वन विभाग के सात अधिकारियों को मिली पदोन्नति

What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group