उत्तराखण्डचुनावनैनीताल

निकाय चुनाव- निकाय कार्यालय में मतदाता सूची देख करा सकते हैं संशोधन

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल। आगामी नागर निकाय सामान्य निर्वाचन 2024 हेतु मतदाता सूची जनपद के समस्त निकाय कार्यालयों में उपलब्ध है। आम जनता किसी भी कार्य दिवस में निकाय कार्यालय में मतदाता सूची का निरीक्षण कर सकती है। 

जिला निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/अपर जिलाधिकारी पीआर चौहान ने बताया है कि नागर निकाय सामान्य निर्वाचन 2024 मतदाता सूची जनपद के समस्त निकाय कार्यालयों में उपलब्ध है। जिसका निरीक्षण किसी भी कार्य दिवस में सम्बन्धित निकाय कार्यालयों में जाकर किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी नगर निगम में भवन कर बढ़ोत्तरी का आदेश हुआ स्थगित

उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति निर्वाचक नामावली, मतदाता सूची में अपना ना जोड़ना चाहे या किसी प्रविष्टि को संशोधित करना चाहे या किसी व्यक्ति के नाम के बारे में आपत्ति करना चाहे, वह इस सम्बन्ध में अपना दावा या आपत्ति प्रारूप में भरकर सम्बन्धित निकाय कार्यालय से निःशुल्क प्राप्त कर आवेदन कर सकता है।

यह भी पढ़ें -  एसटीएफ की गिरफ्त में आया साइबर क्राइम गैंग का सरगना, इस तरह करते थे ठगी

उन्होंने बताया कि प्रपत्र-1क, (नाम सम्मिलित किये जाने के लिए दावा/ आवेदन,) प्रपत्र-1ख, (किसी ब्यौरे में दिये गये प्रविष्टि पर आपत्ति,) प्रपत्र-1ग, (नाम सम्मिलित किये जाने पर आपत्ति) तथा प्रपत्र-1घ, (नाम रखने पर आपत्ति) के प्रपत्र भरकर सम्बन्धित निकाय कार्यालयों में अपनी आपत्ति का निस्तारण कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें -  मुख्यमंत्री धामी ने केदारनाथ धाम में की पूजा अर्चना, पुर्ननिर्माण कार्यों का निरीक्षण

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24