उत्तराखण्डएक्सीडेंटदेहरादून

अल्मोड़ा सड़क हादसा: पीएम मोदी और मंत्रियों ने जताया शोक

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के अल्मोड़ा में हुए भीषण सड़क हादसे में 36 लोगों की जान गई है। इस दुखद घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने लिखा, “उत्तराखंड के अल्मोड़ा में हुए सड़क हादसे में जिन्होंने अपनों को खोया है, उनके प्रति मेरी शोक-संवेदनाएं। मैं सभी घायलों की शीघ्र कुशलता की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव के हर संभव प्रयास में जुटा है।”

यह भी पढ़ें -   मिट्टी की ढाय में दबने से चार महिलाओं की मौत, कई घायल

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी इस हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा, “उत्तराखंड के अल्मोड़ा में हुए भीषण सड़क हादसे के बारे में जानकर अत्यंत दुख पहुंचा है। इस दुर्घटना में कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। मैं मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड- इन चिकित्सा इकाईयों का अनुबंध समाप्त, नियंत्रण में लेगी सरकार

गृह मंत्री अमित शाह ने भी इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा, “उत्तराखंड के अल्मोड़ा में हुई बस दुर्घटना अत्यंत दुःखद है। इस हादसे में अपना जीवन गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूँ। स्थानीय प्रशासन द्वारा घायलों को त्वरित उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है। ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।”

यह भी पढ़ें -  एसटीएफ को सफलता- 25000 रुपये का इनामी ठगी इस इलाके से गिरफ्तार
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group