उत्तराखण्डजन-मुद्देहल्द्वानी

हल्द्वानी में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की सख्त कार्रवाई

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ एक बार फिर प्रशासन ने सख्त कदम उठाया। सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेई के नेतृत्व में नगर निगम की टीम ने बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया। इस दौरान सड़क किनारे और गलियों में लगे फड़ व ठेलियों को हटा दिया गया, साथ ही वहां रखा सामान भी कब्जे में ले लिया गया।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंडः धामी मंत्रिमंडल की बैठक में आज हो सकते हैं महत्वपूर्ण फैसले

प्रशासन ने अतिक्रमण रोकने के लिए मुनादी कराई और व्यापारियों को चेतावनी दी कि भविष्य में अतिक्रमण करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। अभियान के चलते व्यापारियों और अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया। जहां कुछ व्यापारियों ने इसे अनुशासन बनाए रखने की दिशा में जरूरी कदम बताया।

यह भी पढ़ें -   इच्छाधारी बाबा बनकर करता था ठगी और शोषण, पुलिस ने किया गिरफ्तार

 वहीं कुछ ने इसे अपने कारोबार पर नकारात्मक प्रभाव डालने वाला कदम करार दिया। प्रशासन का कहना है कि यह कदम शहर में अतिक्रमण की समस्या का समाधान और कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए उठाया गया है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group