उत्तराखण्डक्राइमदेहरादून

अधेड़ ने सात साल की बच्ची को बनाया हवस का शिकार, गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में मानवता को शर्मशार कर देने वाली घटना सामने आई है। हरिद्वार जिले के रूड़की इलाके में हवसी अधेड़ ने सात साल की मासूम के साथ दरिंदगी की घटना को अंजाम दे दिया। पुलिस ने बच्ची का मेडिकल परीक्षण कराया है। जबकि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 

पुलिस के अनुसार हरदोई के एक परिवार ने गंगनहर क्षेत्र में एक कॉलोनी में निवास किया है। इसी कॉलोनी में 50 वर्षीय एक व्यक्ति भी अपनी मां के साथ किराए पर रह रहा था। घटना के अनुसार, शनिवार की शाम लगभग छह बजे, बच्ची घर के बाहर खेल रही थी। इसी बीच, आरोपी ने उसे बहला-फुसलाकर अपने कमरे में ले जाकर दुष्कर्म किया।

यह भी पढ़ें -  गुणवत्ताहीन कार्यों पर मुख्य सचिव गंभीर, नोटिस देने के निर्देश

बच्ची के रोने की आवाज सुनकर एक पड़ोसी वहां पहुंचे और उन्होंने आरोपी की हरकतें देख लीं। इसके बाद आरोपी वहां से भाग निकला, जबकि पड़ोसी ने बच्ची को उसके घर पहुंचाया और परिजनों को इस घटना की जानकारी दी।

यह भी पढ़ें -  मुख्यमंत्री धामी को समस्याओं से कराया अवगत

बच्ची के परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। गंगनहर कोतवाली प्रभारी ऐश्वर्या पाल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचीं और स्थिति का जायजा लिया। बच्ची को सिविल अस्पताल रुड़की भेजा गया, जहां उसका मेडिकल परीक्षण किया गया।

पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया और उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी एक कोचिंग सेंटर में सफाई का काम करता है, जबकि उसकी मां भी घरों में झाड़ू पोछा लगाने का काम करती है।

यह भी पढ़ें -  नवीन चंद्र पंत को सौंपा चंपावत वन प्रभाग के नए डीएफओ का दायित्व
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group