उत्तराखण्डक्राइमहल्द्वानी

हल्द्वानी: नो पार्किंग जोन में अवैध वाहनों पर कार्रवाई, 28 चालान और 12 वाहन सीज

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी में नो पार्किंग जोन में अवैध रूप से खड़े वाहनों के खिलाफ नगर निगम की कार्रवाई जारी है।

मंगलवार को नगर निगम की टीम ने परिवहन विभाग और पुलिस विभाग के साथ मिलकर वर्कशॉप लाइन, ठंडी सड़क और रेलवे स्टेशन के पास स्थित कॉल टैक्स चौराहे तक व्यापक अभियान चलाया। इस दौरान 28 वाहनों के चालान किए गए और 12 वाहनों को सीज कर लिया गया।

यह भी पढ़ें -  उत्तरकाशी में फिर महसूस हुए भूकंप के झटके, दहशत का माहौल

इसके अलावा, फुटपाथ और सड़क पर रखे गए विभिन्न बोर्ड और सामान भी जब्त किए गए। यह कार्रवाई शहर में बढ़ती ट्रैफिक जाम और अव्यवस्था को सुधारने के लिए की गई थी, ताकि सार्वजनिक स्थानों पर अवैध पार्किंग से होने वाली समस्याओं का समाधान किया जा सके। नगर निगम अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा और नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें -  भीषण अग्निकांड में 9 मकान जलकर खाक, महिला की मौत
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group