उत्तराखण्डक्राइमपिथौरागढ़

करवाचौथ पर पत्नी को तोहफा देने के लिए बुजुर्ग से लूट, आरोपी गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल के पिथौरागढ़ में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां बुजुर्ग व्यापारी से हुई लूट का पुलिस ने सफलतापूर्वक पर्दाफाश कर दिया है। गिरफ्तार आरोपी एक गैंगस्टर है, जो पहले भी मोबाइल लूट और स्मैक तस्करी के मामलों में जेल जा चुका है।

बीते शुक्रवार को तिलढुकरी निवासी 70 वर्षीय फैयाज खान, जो नगर में सब्जी की दुकान चलाते हैं, दुकान बंद कर घर लौट रहे थे। इसी दौरान दुकान के पास एक अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें जोर से धक्का देकर गिरा दिया और उनकी जेब से 21 हजार रुपये लूट कर फरार हो गया। इस दौरान फैयाज खान को चोटें भी आईं, जिनका इलाज जिला अस्पताल में किया गया।

यह भी पढ़ें -  परीक्षा से पहले रात में सेंध, मोबाइल से पेपर आउट – ऐसे खेला गया पूरा गेम

घटना की तहरीर मिलने पर पुलिस ने जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी लिन्थूड़ा के 28 वर्षीय सागर सोराड़ी का नाम सामने आया। तीन दिनों के भीतर पुलिस ने आरोपी को ऐंचोली से गिरफ्तार कर लिया। ऐंचोली चौकी प्रभारी कमलेश जोशी ने बताया कि आरोपी ने पहले दुकान के आस-पास रहकर व्यापारी की रेकी की और मौका पाते ही हमला कर लूटपाट की।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंडः प्लास्टिक के कट्टे में बंद मिली युवती की लाश, फैली सनसनी

एसपी रेखा यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी से लूटे गए 17,130 रुपये भी बरामद हुए हैं। आरोपी आदतन अपराधी है और गैंगस्टर एक्ट के तहत सूचीबद्ध है। वह जिले से बाहर भागने की फिराक में था। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

दिलचस्प तथ्य यह है कि आरोपी ने लूट की रकम से करवाचौथ के दिन अपनी पत्नी के लिए तीन हजार से अधिक कीमत की साड़ी भी खरीदी थी, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस की सतर्कता और तत्परता के कारण यह मामला जल्द सुलझ गया।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड सरकार का अहम फैसला: अब वनकर्मियों को मिलेगा ये फायदा
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group