उत्तराखण्डक्राइमहल्द्वानी

सस्ते में टूर कराने का झांसा देकर हड़पे 60 हजार, अब जान से मारने की धमकी दे रहा आरोपी

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। सस्ते में टूर कराने के नाम पर ट्रैवल संचालक ने एक व्यक्ति से हजारों की धोखाधड़ी कर दी। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर सौंप आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस को सौंपी तहरीर में  गुरूनानकपुरा हल्द्वानी निवासी जसप्रीत सिंह पुत्र गुरचरन सिंह ने कहा है कि उसकी मुलाकात बीते दिनों रायपुर रोड, देहरादून में रहने वाले तुषार शर्मा पुत्र सुधीर कुमार शर्मा नामक व्यक्ति से हुई। उसने बताया कि वह टूर एंड पैकेज कंपनी का व्यवसाय करता है। साथ ही उसे सस्ते में टूर कराने का लालच देकर झांसे में ले लिया।

यह भी पढ़ें -  ओबीसी आरक्षण फार्मूला तय, उप समिति जल्द मुख्यमंत्री को सौंपेगी सिफारिश 

इसके बाद उससे अलग-अलग किश्तों में 60 हजार की रकम खाते में डलवा ली गई।इसके बाद न तो उसे टूर पर भेजा गया और न ही रकम वापस की गई। यहां तक कि रकम वापस मांगने पर उसे जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़ित ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें -  देहरादून बनेगा हरियाली का हब! कैंपा फंड से बढ़ेगा ग्रीन कवर, केंद्र से मांगी मंजूरी
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24