उत्तराखण्डएक्सीडेंटदेहरादून

उत्तराखंड में हादसा- दो युवकों की हुई दर्दनाक मौत

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड से दुःखद खबर सामने आ रही है। देहरादून के रायवाला क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। दोनों युवक बाइक से शादी समारोह में शामिल होने के बाद घर लौट रहे थे, तभी हरिद्वार-देहरादून राजमार्ग पर तीन पानी फ्लाईओवर के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड- यहां 20 से 22 नवम्बर तक स्कूलों में छुट्टी

मृतक युवकों की पहचान डोईवाला निवासी दलविंदर सिंह और विशाल के रूप में हुई है। सड़क पर पड़े शवों की जानकारी राहगीरों ने पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए एम्स भेज दिया।

प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र चौहान ने बताया कि पुलिस को बाइक सवार युवकों के सड़क पर पड़े होने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचने से पहले ही दोनों की मौत हो चुकी थी। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है। फिलहाल मृतकों के परिजनों से कोई तहरीर नहीं मिली है, लेकिन तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड के 13वें डीजीपी बने दीपम सेठ, पुलिस की कमान संभाली
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group