उत्तराखण्डएक्सीडेंटदेहरादून

यहां हुआ हादसाः तेज बहाव में बह गई कार, चार लोग लापता

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के श्रीनगर क्षेत्र में शनिवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। देवप्रयाग और कीर्तिनगर के बीच एक कार अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में जा गिरी। हादसे के वक्त कार में कुल पांच लोग सवार थे। राहत की बात यह रही कि एक महिला को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है, जबकि चार अन्य लोग अब भी लापता हैं।

प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार, कार में सवार सभी लोग श्रीकोट क्षेत्र के निवासी हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, एसडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई और तत्काल राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। हालांकि, अलकनंदा नदी का तेज बहाव और क्षेत्र की कठिन भौगोलिक स्थितियां रेस्क्यू ऑपरेशन में बड़ी चुनौती बनी हुई हैं।

यह भी पढ़ें -  कालाढूंगी: राजस्व उप निरीक्षकों की क्षेत्रीय उपस्थिति तय

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह इलाका पहले भी कई सड़क हादसों का गवाह बन चुका है और इसे “दुर्घटना संभावित क्षेत्र” के रूप में जाना जाता है। प्रशासन ने नदी किनारे बसे लोगों को सतर्क रहने और अनावश्यक रूप से किनारे न जाने की सलाह दी है।

यह भी पढ़ें -  1 लाख करोड़ परियोजनाओं की ग्राउंडिंग सेरेमनी से राज्य को मिलेगा आर्थिक विकास का नया आयाम

अब तक लापता चार लोगों का कोई सुराग नहीं लग पाया है। खोज अभियान जारी है और प्रशासन को उम्मीद है कि जल्द ही लापता लोगों के बारे में ठोस जानकारी मिल सकेगी।

यह भी पढ़ें -  तेज बारिश, आंधी और बिजली—उत्तराखंड के लिए अगले सात दिन भारी!
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group