ट्रैफिक नियमों की सीख: प्रेसर हॉर्न के लिए 47 चालकों को चुकाने पड़े 47,000

उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल के नैनीताल जिले में पुलिस ने चालकों को नियमों का पाठ पढ़ाने के लिए कड़े कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। यातायात अनुशासन सुनिश्चित करने के लिए नैनीताल एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी के निर्देश पर पुलिस और सीपीयू टीमों द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
अभियान के दौरान निरीक्षक यातायात हल्द्वानी, महेश चंद्रा के नेतृत्व में पिछले दो दिनों में हल्द्वानी शहर में प्रेसर हॉर्न का प्रयोग करने वाले 47 वाहन चालकों के चालान किए गए। चालान से कुल ₹47,000 की राशि वसूल की गई। साथ ही, सभी वाहनों से प्रेसर हॉर्न मौके पर ही उतारकर ज़ब्त कर लिए गए।
एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टीसी ने कहा कि प्रेसर हॉर्न पूरी तरह प्रतिबंधित है और यह आम जनता को परेशान करने वाला तथा कानून के विरुद्ध है। उन्होंने कहा कि नियम तोड़ने वालों पर लगातार कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।
नैनीताल पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें, अवैध हॉर्न का प्रयोग न करें और सुरक्षित यातायात में सहयोग दें।








