जन-मुद्दे

ख़बर शेयर करें -

गौला संघर्ष समिति द्वारा किया गया मुख्य मंत्री का पुतला दहन

मोटाहल्दु गौला संघर्ष समिति द्वारा खनन एवम् परिवहन संबंधी बिसंगतियों को लेकर चल रहा धरना आज तिरेपनवे भी जारी रहा। मोटाहल्दु में चल रहे धरने में आज मुख्य मंत्री पुष्कर सिंह धामी का पुतला दहन भी किया गया। वाहन स्वामियों का कहना है की इतने दिनों के आंदोलन के बाद भी सरकार वाहन स्वामियों की अनदेखी कर रही है। सभी छेत्रिय विधायक, सांसद अल्प माँगों को पूर्ण करने का दावा कर अपनी पीठ थपथपा रहे हैं। वन निगम ने अभी तक रॉयल्टी भी कम नहीं की है।

यह भी पढ़ें -  मेडिकल कॉलेज निर्माण में हो रही देरी और बढ़ती लागत पर मंत्री ने जताई नाराजगी

संघर्ष समिति के संयोजक रमेश जोशी ने बताया कि सभी मांगें पूर्ण होने तक यह धरना प्रदर्शन चलता रहेगा। आंदोलन कारी अब आर पार की लड़ाई जारी रखेंगे। आज धरना स्थल पर मोटाहल्दु, बेरिपड़ाव, हल्दूचोड़, लालकुवां से अनेक वाहन स्वामियों ने इस पुतला दहन में भाग लिया। इनमें प्रमुख रूप से सुरेश जोशी, सोनू कांडपाल, रमेश जोशी, जीवन कबडाल्, गणेश बिरखानी, सहित कई वाहन स्वामी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें -  हेलीकॉप्टर हादसे के बाद  एक्शन में सीएम धामी, सुरक्षा मानकों की होगी समीक्षा
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24