उत्तराखण्डउधमसिंह नगरजन-मुद्दे

 सीधे जनता के बीच सीएम धामी, समस्याओं का फौरन समाधान

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार सुबह अपने निजी आवास नगरा तराई खटीमा में आमजनता से मुलाकात कर उनकी समस्याएँ सुनी और अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। इससे पहले, मुख्यमंत्री ने रेकिट संस्था द्वारा पूर्णागिरि मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु उपलब्ध कराए गए 6 मोबाइल शौचालयों को हरी झंडी दिखाकर चंपावत के लिए रवाना किया। ये शौचालय CSR (कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी) के तहत मेले में स्वच्छता और जन स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए उपलब्ध कराए गए हैं।

यह भी पढ़ें -  कृषि क्रांति का शुभारंभ, उत्तराखंड को मिला बड़ा योगदान

मुख्यमंत्री धामी सोमवार शाम को अपने गृह क्षेत्र खटीमा पहुंचे थे और छठ महोत्सव में भाग लेने के बाद नगरा तराई अपने निजी आवास में रात्रि विश्राम किया। मंगलवार सुबह उन्होंने नगरा तराई निजी आवास एवं लोहियाहेड सीएम कैंप कार्यालय में आमजन से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना।

इस CSR पहल के तहत रेकिट एवं प्लान इंडिया की ओर से चंपावत जिला प्रशासन को छह मोबाइल शौचालय वैन प्रदान की गई हैं, जिनमें चार महिला और चार पुरुष शौचालय के साथ दो चेंजिंग रूम भी शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने इन्हें फ्लैग ऑफ करके मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रवाना किया।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: अनशन पर बैठे प्रदर्शनकारी को हटाने पहुंची पुलिस, धरना स्थल पर मचा बवाल

इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी, दर्जा मंत्री अनिल कपूर डब्बू, जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, चंपावत जिलाधिकारी मनीष कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा, सीडीओ दिवेश शाशनी और एडीएम कस्तूभ मिश्रा सहित कई स्थानीय जन मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में टीईटी नियम से शिक्षकों की पदोन्नति अटकी
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group