उत्तराखण्डक्राइमरामनगर

 खौफनाक: बुजुर्ग की सिर कुचलकर निर्मम हत्या, इलाके में दहशत

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। नैनीताल जिले के रामनगर क्षेत्र में बुजुर्ग की सिर कुचलकर की गई हत्या से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने पुलिस को खबर दी। तुरंत ही सीओ सुमित पांडे और कोतवाल सुशील कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल को घेरकर जांच शुरू कर दी है। वैज्ञानिक जांच के लिए एफएसएल टीम भी बुलवाई गई है ताकि हत्या की वजह और वारदात के तरीके का पता लगाया जा सके।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी पुलिस का कमाल: 1.1 किलो चरस के साथ दो तस्कर धर दबोचे 

ग्राम पुछड़ी में रहने वाले 65 वर्षीय सलीम अली का शव उनकी झोपड़ी के अंदर खून से सना मिला। स्थानीय लोगों के मुताबिक सलीम अली झोपड़ी में अकेले रहते थे, जबकि उनका परिवार पास की फौजी कॉलोनी, पुछड़ी में रहता है। जानकारी के अनुसार, बुधवार की शाम ही सलीम अली उत्तर प्रदेश से अपनी जमीन बेचकर लौटे थे। बताया जा रहा है कि उनके पास जमीन बिक्री की रकम भी थी। इसी वजह से लूट की नीयत से हत्या की आशंका जताई जा रही है।

यह भी पढ़ें -  नाबालिग से दुष्कर्म और वीडियो वायरल मामले में मुख्य आरोपी समेत तीन गिरफ्तार

सुबह जब ग्रामीण झोपड़ी के पास से गुजरे, तो दरवाजा खुला देखकर उन्हें शक हुआ। अंदर झांकते ही वे दंग रह गए — सलीम अली का चेहरा बुरी तरह कुचला हुआ था और चारों ओर खून बिखरा हुआ था। मौके पर अफरातफरी मच गई और मृतक के परिजनों में कोहराम फैल गया।

सीओ सुमित पांडे ने बताया कि हत्या की हर संभव दिशा में जांच की जा रही है। मृतक के परिजनों और आस-पास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है ताकि मौत का कारण और समय स्पष्ट हो सके। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि किसी संदिग्ध की पहचान हो सके।

यह भी पढ़ें -  गायों के लिए धामी सरकार का बड़ा फैसला, अब 80 रुपये रोज़ मिलेंगे
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group