उत्तराखण्डक्राइमदेहरादून

 संदिग्ध युवक छावनी परिसर में घुसा, सेना के जवानों ने पकड़ा

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड एक संदिग्ध युवक छावनी परिसर में घुसने का मामला सामने आया है, जिससे इलाके में खलबली मच गई। सैन्यकर्मियों ने उसे पकड़ लिया और उससे पूछताछ की, लेकिन वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया, जो अब उससे पूछताछ कर रही है। संदिग्ध युवक की पहचान बिहार के अली आलम के रूप में हुई है।

यह घटना हरिद्वार जिले के रुड़की में बुधवार दोपहर की है, जब रुड़की छावनी में संदिग्ध युवक घुस गया। इस समय भारतीय सेना की पाकिस्तान पर मिसाइल स्ट्राइक के बाद सुरक्षा बलों को अलर्ट मोड पर रखा गया था, जिससे घटना ने अधिक तूल पकड़ लिया।

यह भी पढ़ें -  कैंची धाम में गोली चलने से युवक की मौत, पुलिस जांच में जुटी

सैन्यकर्मियों ने युवक को देखा और तुरंत घेरकर उसे पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान युवक ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया, जिसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि संदिग्ध नशे की हालत में था और गलती से छावनी परिसर में घुस गया था।

यह भी पढ़ें -  राष्ट्रपति का संदेश — महिलाओं की समान भागीदारी ही सशक्त उत्तराखंड की पहचान

रुड़की के सीओ नरेंद्र पंत ने बताया कि संदिग्ध युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है। वहीं, एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने पुष्टि की कि अली आलम नशे में था और वह जानबूझकर छावनी परिसर में नहीं घुसा था। पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे छोड़ दिया है। इस मामले में अब पुलिस और सेना की ओर से जांच जारी है।

यह भी पढ़ें -  खाद्य सुरक्षा पर फोकस: दीपावली से पहले कुमाऊं मंडल में प्रशासन अलर्ट
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group