फर्जी बैंक अफसरों के चंगुल में फंसा युवक, इस तरह गंवा बैठा रकम
हल्द्वानी। बैंक अधिकारी बनकर एक युवक के बैंक खाते से हजारों की रकम उड़ा ली गई। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर सौंप कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस को सौंपी तहरीर में मुनगली गार्डन निवासी राहुल चौधरी ने कहा है कि वह बीती 1 सितम्बर को एटीएम में पैसे निकालने गया। इस बीच उसके खाते से पैसे तो कट गए, लेकिन निकले नहीं। कुछ देर बाद उसे एक सख्श का फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को इंडिकेश बैंक का अधिकारी बताया और कहा कि उसके बैंक खाते में वापस आ सकते हैं। इसके लिए उसे कुछ प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
इस पर फोन करने वाले ने एक एप डाउनलोड करने को कहा। इसके बाद युवक ने फोन करने वाले सख्श को ओटीपी समेत क्रेडिट कार्ड नंबर दे दिया। इस बीच युवक को बैंक खाते से पैसे निकलने के मैसेज आने लगे। पीड़ित का कहना है कि उसके बैंक खाते से ठगों ने 75 हजार की रकम उड़ा ली। अब पीड़ित ने पुलिस को तहरीर सौंप कार्रवाई की मांग की है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।