उत्तराखण्डक्राइमदेहरादून

रेस्तरां में पत्नी पर रौब जमाने के लिए युवक ने की हवाई फायरिंग, मुकदमा दर्ज

ख़बर शेयर करें -

रूड़की। हरिद्वार जिले के रूड़की में एक युवक ने पत्नी पर रौब जमाने के लिए एक रेस्तरां में सरेआम हवा में गोली चला दी जिससे वहां मौजूद ग्राहकों में अफरा-तफरी मच गयी । पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने आरोपी सुमित सिंह चौधरी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंडः धामी कैबिनेट ने लिए छह महत्वपूर्ण निर्णय

हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि रुड़की के सिविल लाइंस क्षेत्र में स्थित एक रेस्तरां में खाना खाने के बाद चौधरी ने पत्नी पर रौब जमाने के लिए अपने लाइसेंसी हथियार को हवा में लहराते हुए अंदर ही हवा में दो गोलियां चलाईं। उन्होंने बताया कि घटना के समय रेस्तरां में काफी भीड़ थी, जिससे दहशत में आए लोगों में अफरा-तफरी मच गयी ।

यह भी पढ़ें -  छात्रसंघ चुनाव में बवाल बर्दाश्त नहीं! कुमाऊं पुलिस को सख्त अल्टीमेटम

रेस्तरां के भीतर गोलियां चलने की आवाज सुनकर बाहर भी बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। रेस्तरां मालिक विनोद कुमार ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसने चौधरी के खिलाफ हथियार अधिनियम और भारतीय दंड विधान की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। 

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट: अगले 24 घंटे बरतें विशेष सतर्कता
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24