उत्तराखण्डदेहरादून

पहली नवरात्रि पर मिली महिला स्पोर्ट्स कॉलेज की सौगात

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने नवरात्रि के अवसर पर प्रदेश की देवी स्वरूप बालिकाओं के लिए एक बड़ी सौगात की घोषणा की। मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार खेल के क्षेत्र में बालिकाओं और महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठा रही है।

उन्होंने बताया कि चम्पावत जिले में प्रदेश की महिला और बालिका खिलाड़ियों के खेल कौशल को बढ़ावा देने के लिए महिला स्पोर्ट्स कॉलेज स्थापित किया जाएगा। इस कॉलेज के निर्माण के लिए वित्तीय वर्ष 2024-25 में कुल 256 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया है। इसके अंतर्गत, पहले चरण के रूप में 5.15 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है, जिसे राज्यपाल महोदय की सहमति से खर्च किया जाएगा।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में बादल फटने से भारी तबाही, 10 मजदूरों की मौत

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने प्रदेश की सभी महिला खिलाड़ियों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार भी व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंडः नशे में चूर बस चालक ने मचाई दहशत, बड़ा हादसा होते-होते टला
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group