उत्तराखण्डहल्द्वानी

महिला ने इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दी चाइल्ड पोर्नोग्राफी, एक्शन में पुलिस

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। नगर में चाइल्ड पोर्नोग्राफी का मामला प्रकाश में आया है। इस वीडियो को महिला ने इंस्टाग्राम में अपलोड कर दिया। इस मामले का एसटीएफ ने संज्ञान लेते हुए पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए। इस पर हल्द्वानी कोतवाली पुलिस ने  महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हल्द्वानी कोतवाली प्रभारी हरेन्द्र चौधरी ने बताया कि एसटीएफ ने में बताया है कि मार्च 2022 में इंस्टाग्राम में एक अश्लील वीडियो अपलोड किया गया था जिसमें एक महिला ने किशोर के साथ पोर्न वीडियो बनाया वायरल किया था नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल की जांच में सामने आया कि वीडियो उत्तराखड में बनाया और अपलोड किया गया है। एसटीएफ की जांच में पता चला कि वीडियो उत्तराखंड के हल्द्वानी क्षेत्र से एक महिला द्वारा बनाकर अपलोड किया गया है जिसके बाद हल्द्वानी कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ है।नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल की रिपोर्ट में महिला चाइल्ड पोर्नोग्राफी की आरोपी पाई गई है।

यह भी पढ़ें -  टेबिल टेनिस में एमबीपीजी कॉलेज की टीम ने जीता खिताब

कोतवाली प्रभारी हरेंद्र चौधरी का कहना है कि पूरे मामले में जांच की जा रही है जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। चाइल्ड पोर्न भारतीय कानून के तहत सोशल मीडिया या वेबसाइट के कंटेंट को अपने लैपटॉप में सेव करना भी अपराध की श्रेणी में आता है यह भी आईटी कानून 2008 के अंतर्गत अपराध माना जाता है। सामान्य पोर्नोग्राफी देखना अपराध नहीं है लेकिन पॉर्नोग्राफी को शेयर करना अपराध की श्रेणी में आता है। पोर्न फिल्में बनाना, अश्लील कंटेंट को शेयर करना और चाइल्ड पॉर्नोग्राफी देखना यह स आईटी कानून 2008 की धारा 67 (ए) और आईपीसी की धारा 292, 293, 294, 500, 506, 509 के तहत आता है। कानून के तहत 10 साल तक की सजा और जुर्माने का प्रावधान है।

यह भी पढ़ें -  मानसिक रूप से कमजोर किशोरी से घर में घुसकर रेप की कोशिश
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24