उत्तराखण्डक्राइमहल्द्वानी

हल्द्वानी में पति की तलाश में निकली महिला से छेड़छाड़, मुकदमा

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी में हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां पति की खोज में निकली महिला के साथ टीपीनगर चौकी के पास छेड़छाड़ की गई है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश में जुट गई है।

महिला ने पुलिस को बताया कि जब उसके पति देर रात तक घर नहीं लौटे, तो वह उन्हें ढूंढने निकली। रात करीब 8 बजे, जब महिला टीपीनगर चौकी के पास पालम सिटी पहुंची, तो एक स्कूटी सवार युवक ने उसका रास्ता रोक लिया और छेड़छाड़ करते हुए उसे अपने साथ चलने को कहा। महिला ने जब विरोध किया, तो युवक ने पुलिस चौकी के सामने ही जबरदस्ती करने की कोशिश की।

यह भी पढ़ें -  शिक्षकों की पुनर्रचना कर अधिक छात्र संख्या वाले विद्यालयों में हो समायोजनः डीएम

महिला ने शोर मचाया, लेकिन कोई मदद के लिए आगे नहीं आया। कुछ समय बाद आरोपी फरार हो गया। हल्द्वानी कोतवाली प्रभारी राजेश कुमार यादव ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। 

यह भी पढ़ें -  पुलिस की बड़ी कार्रवाईः लाखों का जुआ पकड़ा, 11 गिरफ्तार
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group