उत्तराखण्डक्राइमदेहरादून
ज्यादा के पैसे लेकर दे दिया कम गेहूं, चेतक पुलिस ने नहीं की कार्रवाई, महिलाओं का कोतवाली में हंगामा
रूड़की। गेहूं कम तोलकर बेचकर फरार होने वाले आरोपियों के खिलाफ महिलाओं ने कोतवाली में हंगामा किया। बाद में पुलिस ने उन्हें बड़ी मुश्किल से समझा बुझाकर शान्त किया।
उक्त मामला कोतवाली सिविल लाईंस अन्तर्गत मौहल्ला नन्दा काॅलोनी का है। घटना की बाबत थानेदार देवेन्द्र पाल ने बताया कि कई दिन पहले नन्दा काॅलोनी निवासिनी अनीता, रीना, फूलवती व अरूणा ने ट्रैक्टर ट्राॅली पर गेहूं बेचने वाले दानिश से 3-3 क्वंटल गेहूं खरीदा था।
इसके बाद जब महिलाओं ने दोबारा गेहूं को तोला तो वह गेहूं मात्र 2-2 क्वंटल ही निकला। इसके बाद इन महिलाओं ने गेहूं कम तोलने की शिकायत चेतक पुलिस से की। चेतक पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही न होने पर आज इन महिलाओं ने कोतवाली सिविल लाईंस में हंगामा किया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1