उत्तराखण्डक्राइमहल्द्वानी

वन्यजीव तस्कर निकला अस्पताल में भर्ती मरीज, पुलिस ने गुलदार की दो खालों के साथ किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। एसओजी और मुखानी पुलिस ने वन्यजीव तस्कर को गिरफ्तार किया है। इसके कब्जे से 2 गुलदार की खाल बरामद की गई गई है।

एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा जनपद का कार्यभार ग्रहण करने के उपरान्त जनपद की एसओजी एवं मुखानी पुलिस ने 02 गुलदार की खाल के साथ 01 व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा वन्य जीव जन्तुओं की तस्करी करने वालों पर सतर्क नजर रखते हुए कार्यवाही करने के निर्देश पर एसओजी टीम एवं मुखानी पुलिस द्वारा एक व्यक्ति जो कि साई हॉस्पिटल मुखानी में उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती था। सूचना पर चैक किये जाने पर कब्जे से 02 अदद गुलदार की खाल बरामद कर मौके पर वन विभाग की टीम को बुलाकर आवश्यक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर थाना मुखानी में धारा 39/49 बी 51/57 वन्य जीव जन्तु संरक्षण अधिनियम 429 भादवि के अन्तर्गत वैधानिक कार्यवाही की गयी है।

यह भी पढ़ें -  श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मुख्यमंत्री धामी ने की विकास की कई घोषणाएं

पूछताछ पर अभियुक्त अभियुक्त. नवीन चन्द्र पुत्र नन्दाबल्लभ निवासी कपकोट बागेश्वर ने बताया कि अधिक धन कमाने की लालसा में गुलदार को मारकर, चोरी छिपे सुखाकर हल्द्वानी ले आया था तथा अपना इलाज कराने अस्पताल आ गया। इलाज के उपरान्त दोनों खालों को बेचने की फिराक में या पुलिस की गिरफ्त में आ गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु 2,500 रुपए नगद इनाम से पुरस्कृत किया है। पुलिस टीम में एसओजी प्रभारी राजवीर नेगी, सुनील गोस्वामी चौकी प्रभारी लामाचौड़, त्रिलोक रौतेला एसओजी, कुन्दन कठायत एसओजी, अमीर अहमद मुखानी, दिनेश नगरकोटी एसओजी, अशोक रावत एसओजीअनिल गिरी एसओजी, आलोक कुमार मुखानी, कैलाश चन्द्र तिवारी उपवन क्षेत्राधिकारी सुरक्षा दल एसओजी हल्द्वानी, वन दरोगा हरीश चन्द्र सिंह नयाल वन सुरक्षा दल एसओजी हल्द्वानी, चालक राहुल कनवान वन सुरक्षा दल एसओजी हल्द्वानी शामिल रहे।

यह भी पढ़ें -  जुड़वा बहनों से छेड़छाड़ के बाद उठवाने की धमकी, आरोपी गिरफ्तार
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24