उत्तराखण्डदेहरादूनमौसम

उत्तराखंड में मौसम ने ली करवट, 28 फरवरी तक बारिश और बर्फबारी का अलर्ट

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में मौसम में बड़ा बदलाव देखा जा रहा है। मौसम विभाग ने 28 फरवरी तक राज्य के कई जिलों में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, अगले चार दिन तक प्रदेशभर में बारिश और बर्फबारी की चेतावनी दी गई है, जिससे तापमान में तेज गिरावट होने के कारण कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें -   न्यायपालिका और बार के बीच सम्मानजनक सहयोग जरूरी: जिला जज

मौसम केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, देहरादून के ऊंचाई वाले इलाकों के साथ उत्तरकाशी, टिहरी, रुद्रप्रयाग और चमोली जिले के कुछ हिस्सों में बारिश और बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा, हरिद्वार, पौड़ी, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा जिलों में भी बारिश हो रही है।

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ 1 मार्च तक प्रदेशभर में सक्रिय रहेगा, जिससे मौसम में और बदलाव आएगा। इस दौरान मैदान से लेकर पहाड़ों तक तापमान में गिरावट हो सकती है। मौसम वैज्ञानिकों ने उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में भारी बर्फबारी होने की संभावना जताई है। मौसम में यह बदलाव प्रदेशवासियों के लिए ठंड का नया दौर लेकर आ सकता है, और 1 मार्च से मौसम साफ होने के आसार हैं।

यह भी पढ़ें -  मानसून की रफ्तार तेज, गरज-चमक के साथ आंधी और तेज बारिश की संभावना
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group