मौसम विभाग की चेतावनी, इन इलाकों में होगी भारी बारिश
देहरादून। मौसम विभाग ने एक बार फिर राज्य में बुधवार को ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने कुमाऊं मंडल में लोगों को बेहद सतर्कता बरतने की अपील की है।
यहां पूरे मंडल में भारी से बहुत भारी बरसात के चलते नदी नाले उफान पर आ सकते हैं। जिसके चलते कुमाऊं मंडल में ऑरेंज अलर्ट रखा गया है। श्री सिंह ने बताया कि 26 जुलाई को राज्य में अच्छी बारिश देखने को मिलेगी। कुमाऊं मंडल में बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल तथा पिथौरागढ़ जनपद में भारी से बहुत भारी वर्षा को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया। जबकि उत्तरकाशी, टिहरी गढ़वाल, रुद्रप्रयाग, देहरादून, पौड़ी गढ़वाल, अल्मोड़ा, उधम सिंह नगर, हरिद्वार जिलों में भारी वर्षा को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया।
वहीं 27 और 29 जुलाई को उत्तराखंड के सभी जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है, जबकि 28 जुलाई को देहरादून, पौड़ी गढ़वाल, चंपावत, नैनीताल, उधम सिंह नगर, हरिद्वार जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है श्री सिंह ने कहा कि लगातार हो रही बरसात के चलते नदी नाले उफान पर आ सकते हैं तथा भारी बरसात से भूस्खलन की संभावना बढ़ सकती हैं यात्रा करने से पहले लोगों को सतर्कता पूर्वक प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार ही अपने प्रोग्राम बनाने होंगे।