उत्तराखण्डदेहरादूनमौसम

मौसम अलर्ट- हीटवेब के बीच बारिश को लेकर आई ये अपडेट, अलर्ट जारी

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में फिलहाल भीषण गर्मी से निजात के आसार नहीं दिख रहे हैं। हालांकि दो दिन के बाद यानी कि 18 जून से दो दिन वर्षा की संभावना जताई जा रही है। इसे लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। 

वर्तमान में प्रदेश के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर इन पर्वतीय जनपदों में जहां हीट वेव्स चल रही है। वहीं टिहरी गढ़वाल, देहरादून, पौड़ी गढ़वाल, अल्मोड़ा,चंपावत, नैनीताल, ऊधम सिंह नगर और हरिद्वार जनपदों में कुछ जगह हिट बेब्स का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने 17 जून को टिहरी, देहरादून, पौड़ी गढ़वाल ,अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल, उधमसिंह नगर, तथा हरिद्वार जनपदों में हीट वेव की बात कही है। 

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: पुलिस कर्मियों की समस्याओं के निस्तारण के लिए एसएसपी की "समाधान" पहल

जबकि 18 जून एवं 19 जून को येलो अलर्ट जारी करते हुए राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग सहित अन्य सभी जिलों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने कहीं-कहीं झक्कड़ के साथ वर्षा के तेज दौर होने की भी संभावना मौसम विभाग ने जताई है। मौसम विभाग ने नैनीताल जनपद में भी गरजन के साथ आकाशीय बिजली गिरने और वर्षा के तेज दौर होने की संभावना मौसम विभाग ने जताते हुए राज्य के अन्य जनपदों में भी स्थिति इसी तरह की होने की संभावना व्यक्त की है।

यह भी पढ़ें -  गौतम ने किया मजबूत संगठन की नींव से समृद्ध राज्य का आह्वान

 राज्य में में इन दिनों भीषण गर्मी का दौर जारी है। राज्य में मानसून आने में अभी कम से कम 10 दिन का समय है। उससे पहले गर्मी से बेहाल लोग प्री- मानसून की बारिश की आस लगाए बैठे हैं। मैदानी इलाकों में तापमान 43 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच चुका है वहीं पहाड़ी इलाकों में भी गर्मी सताने लगी है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड- पूरा होने वाला है पंचायतों का कार्यकाल, नहीं हुआ परिसीमन

What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24