उत्तराखण्डक्राइमहल्द्वानी

भ्रष्टाचार पर विजिलेंस का बड़ा वारः यहां रिश्वत लेते इस विभाग के बाबू को किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। विजिलेंस टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जीएसटी कार्यालय में तैनात बाबू को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में एक राज्य कर अधिकारी की संलिप्तता भी सामने आई है। विजिलेंस टीम मामले में जांच पड़ताल कर रही है।

जानकारी के अनुसार जीएसटी कार्यालय में तैनात बाबू ने जीएसटी रजिस्ट्रेशन के नाम पर एक व्यक्ति से तीन हजार रूपये की रिश्वत की मांग की थी। इस पर पीड़ित ने विजिलेंस से मामले की शिकायत की थी। विजिलेंस एसपी प्रहलाद मीणा ने इस मामले में टीम को कार्रवाई के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें -  लंबे समय तक किशोरी से दुष्कर्म करते रहे आरोपी, चार गिरफ्तार

इसके तहत मंगलवार को विजिलेंस टीम ने सुनियोजित योजना के तहत कार्रवाई करते हुए जीएसटी कार्यालय में तैनात बाबू को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में एक राज्य कर अधिकारी के गिरफ्तार होने की भी जानकारी मिली है। बहरहाल विजिलेंस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है।

यह भी पढ़ें -  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोटाहल्दू में मनाया गया संविधान दिवस, कर्मचारियों ने ली शपथ।
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24